नमस्ते।
आज का युग विज्ञान का युग है विज्ञान के क्षेत्र में भी एक नई क्रांति सी आ गई है और इसने तो मनुष्य की सोच को भी बदल कर रख दिया है तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे आदमी के बारे में बताएंगे जिसने समय यात्रा की थी आप शायद उसे जानते भी होंगे उसका नाम है जॉन टिटोर जी हाँ इसने 2नवंबर सन2000 मे समय यात्रा की थी उसका कहना था कि वह भविष्य में एक आर्मी अॉफिसर है और वह सन 2036 से आया है। शुरू में उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन बाद में इस ओर ध्यान दिया गया तो जॉन टिटोर से सबूत मांगा गया तो उसने साबित कर दिया कि वह भविष्य से आया है और वह यहां Ibm5100 कम्प्यूटर लेने के लिए आया था उसने कुछ भविष्यवाणी की थी जिनमें कुछ सच साबित हुई थी
अधिक जानकारी के लिए इस विडियो को देखें
धन्यवाद
No comments:
Post a Comment