Showing posts with label All knowledge. Show all posts
Showing posts with label All knowledge. Show all posts

आइए समय यात्रा के बारे में जाने

नमस्ते।
आज का युग विज्ञान का युग है विज्ञान के क्षेत्र में भी एक नई क्रांति सी आ गई है और इसने तो मनुष्य की सोच को भी बदल कर रख दिया है तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे आदमी के बारे में बताएंगे जिसने समय यात्रा की थी आप शायद उसे जानते भी होंगे उसका नाम है जॉन टिटोर जी हाँ इसने 2नवंबर सन2000 मे समय यात्रा की थी उसका कहना था कि वह भविष्य में एक आर्मी अॉफिसर है और वह सन 2036 से आया है। शुरू में उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन बाद में इस ओर ध्यान दिया गया तो जॉन टिटोर से सबूत मांगा गया तो उसने साबित कर दिया कि वह भविष्य से आया है और वह यहां Ibm5100 कम्प्यूटर लेने के लिए आया था उसने कुछ भविष्यवाणी की थी जिनमें कुछ सच साबित हुई थी



आइए मानव मस्तिष्क के बारे में जाने

नमस्ते।
आज हम मानव मस्तिष्क के बारे में अध्ययन करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं मनुष्य में मस्तिष्क के तीन भाग होते हैं। 1 अगृ मस्तिष्क 2 मध्य मस्तिष्क 3 पश्च मस्तिष्क। इसका भार 1400-1450 होता है। यह मानवशरीर का संचालक हैं। जो मनुष्य के सभी प्रश्नों का हल करता है।
चलिए इसके भागो का अध्ययन करते हैं।
1 अगृ मस्तिष्क - यह मनुष्य का सबसे कोमल व सोचनीय अंग है। इसके द्वारा किसी भी बात का निर्णय लिया सकता है इसके द्वारा ही मनुष्य सोच सकता है
2 मध्य मस्तिष्क - इसके द्वारा मनुष्य के शरीर के अंदर उत्तेजना उत्पन होती हैं।
3 पश्च मस्तिष्क - इसके द्वारा खेल कूद, भाग दौड़ आदि का भाव उत्पन्न होता है।

कभी नहीं भूलोगे रेगिस्तान में मरीचिका कैसे बनती है?

नमस्ते।
आज हम आपको बहुत ही आसान तरीके से समझाएंगे कि रेगिस्तान में मरीचिका कैसे बनती है तो चलिए शुरू करते हैं सबसे पहले यह ध्यान रहे कि यदि किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम में जा रही है तो किरण अभिलम्ब से दूर हटती है और यदि किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जा रही है तो किरण अभिलम्ब की ओर झुकती है। जैसे चित्र में दिखाया गया है
चित्र में जो लाइन दिख रही है वह सघन माध्यम है और नीचे विरल माध्यम है जब किरण किसी ऊंची इमारत या वृक्ष से होकर हमारी आंखों तक पहुंचती है तो प्रतिबिंब l उल्टा दिखाई देता है। प्रतिबिंब  (परछाई) का उल्टा बनना किरण का अभिलम्ब से दूर हटना दर्शाता है। इस चित्र को ध्यान से देखिए इसमें O वृक्ष है जो कि सघन माध्यम में है और जब किरण पेड़ से निकलकर आखों में पड़ती है तो किरण अभिलम्ब से दूर हटती है कारण प्रतिबिंब उल्टा दिखाई देता है और लोगों को यह भृम होता है कि उस जगह पर पानी भरा हुआ है लेकिन वहां पर पानी नहीं होता है। इस तरह आप समझ गए कि रेगिस्तान में मरीचिका बनने का क्या कारण हैं। 

मनुष्य में दाढ़ी मूछ का निर्माण कैसे होता है?

नमस्ते!
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि मनुष्य में दाढ़ी मूछ का निर्माण कैसे होता है। तो चलिए शुरू करते हैं जब बच्चा 14-15 साल का होता है। तो उसके दाढ़ी मूछ आने लगती है। ऐसा इसलिए होता है। क्योंकि उसके शरीर में एंडोसटोरेन और टेस्टोस्टेरॉन  नामक हार्मोंस विकसित होने लगते हैं ये मनुष्य के अंडकोष में होते हैं इन्हें सैक्स हार्मोंस भी कहते हैं। ये हार्मोंस स्त्रियों  में भी होते हैं। ललेकि यौन प्रशव के कारण ये निकल जाते हैं।
_____________________________________________
Releted questions
1- मनुष्य में सैक्स के समय आक्सीसटोसिन नामक हार्मोंस स्रावित होता है।
2 किसी भी चीज का स्वाद लार में उपस्थित टायलिन हार्मोंस के कारण लिया जाता है।
3 दूध में लैकटिक एसिड पाया जाता है।
4 दूध की क्रीम निकालने से दूध का घनत्व बढ जाता है।
5 कीड़े मकोडो में फॉर्मिक एसिड पाया जाता है। 

अनुनाद क्या है?

आज हम आपको बताएंगे कि अनुनाद क्या है और यह कैसे होता है तो चलिए शुरू करते हैं आपने कभी यह सोचा है कि रेडियो पर समाचार कैसे आते हैं। और आपने यह देखा है कि D2H के सिग्नल कैसे आते हैं। और सबसे अच्छा उदाहरण तो यह है कि आप गाने को सुनकर अपने आप उसी तरह गाना गाने लगते हो। ये सभी अनुनाद के ही उदाहरण है। और इस क्रिया को ह अनुनाद कहते हैं
_____________________________________________
Releated questions
1-जब किसी वस्तु को पानी में डुबोया जाता है तो उसके द्वारा हटाया गया भार वस्तु के भार के बराबर होता है ।
2-किसी वस्तु पर लगने वाला बल उसके सिरो के आवेशो के गुणनफल के अनुक्रमानुपाती तथा उनकी बीच की दूरी के वर्ग के व्युतक्रमानुपाती होता है।
3-वह क्षेत्र जिसमें चुम्बक का अनुभव किया जाता है उसे क्षेत्र चुम्बक कहते हैं ।
4-घरो की बिजली फिटिंग समांतर क्रम में होती है। 

Gaadi mein break lagne par dhakka kyon lagta hai full detail.

Namskaar! Dosto swagat hai aapka hamare aur aapke blog Gyanfortalent me. Dosto aaj hum aapko batayenge ki gaadi mein gaadi ke chalte sam...